डेब्यू से पहले सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर किया आगाज, कुछ ही घंटों में जुड़े लाखों फॉलोअर्स

सारा जल्द ही अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' में नजर आएंगी। वह निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में भी काम कर रही हैं।

सारा जल्द ही अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' में नजर आएंगी। वह निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में भी काम कर रही हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
डेब्यू से पहले सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर किया आगाज, कुछ ही घंटों में जुड़े लाखों फॉलोअर्स

सारा अली खान (फाइल फोटो)

जल्द ही बॉलीवुड में आगाज करने जा रहीं सारा अली खान ने बुधवार को फोटो-साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम के इस्तेमाल की शुरुआत की। एक बयान में कहा गया कि अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी ने देश के प्रति सम्मान जताने के लिए 12 अगस्त को अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम से जुड़ने के बजाय इसके साथ अपने सफर की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस पर करने का फैसला किया।

Advertisment

सारा ने पहली जो तस्वीर साझा की है, उसमें देश के राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ इसके रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर है।

ये भी पढ़ें: Bharat Teaser Release:सलमान की दमदार आवाज़ में रिलीज़ हुआ 'भारत' का टीज़र

 

Happy Independence Day 🇮🇳 🧡💙💚#merabharatmahan #proudtobeindian #jaihind

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on Aug 14, 2018 at 11:33pm PDT

उन्होंने इसे साझा करने के साथ लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। मेरा भारत महान..भारतीय होने पर गर्व।'

इंस्टाग्राम पर आगाज करने के एक घंटे के भीतर ही सारा के 127,000 फॉलोअर्स हो गए।

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक फोटो शेयर कर सारा को इंस्टाग्राम पर आने के लिए बधाई दी।

ये भी पढ़ें: हो जाइये तैयार, 'लॉफ्टर किंग' कपिल की इस महीने होगी टीवी पर वापसी

सारा जल्द ही अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' में नजर आएंगी। वह निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में भी काम कर रही हैं।

Source : IANS

Sara Ali Khan Instagram
      
Advertisment