सारा अली खान के बिकनी सीन्स पर मां अमृता हुईं आगबबूला, मेकर्स को दिया अल्टिमेटम

सैफ की बेटी इस फिल्म में तीन अलग-अलग बिकीनी सीन में नजर आएंगीं, जिससे सारा की मां बेहद नाराज हैं।

सैफ की बेटी इस फिल्म में तीन अलग-अलग बिकीनी सीन में नजर आएंगीं, जिससे सारा की मां बेहद नाराज हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सारा अली खान के बिकनी सीन्स पर मां अमृता हुईं आगबबूला, मेकर्स को दिया अल्टिमेटम

सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान जल्द ही करन जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' में नजर आने वाली हैं। लेकिन सारा की इस फिल्म के लिए उनकी मां ने कुछ शर्ते रखी हैं।

Advertisment

खबरें हैं कि सैफ की बेटी इस फिल्म में तीन अलग-अलग बिकीनी सीन में नजर आएंगीं, जिससे सारा की मां बेहद नाराज हैं।

अमृता ने बेटी को बिकनी पहनने से सख्त मना कर दिया है। रिपोर्ट की मानें तो अमृता सिंह ने इस फिल्म के मेकर्स को अल्टिमेटम दिया है कि या तो सारा के बिकनी सीन हटा दिए जाएं या फिर सारा फिल्म से ही बाहर निकल जाएंगी।

ये भी पढ़ें: 'हाफ गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर रिलीज, देखें श्रद्धा कपूर और अर्जुन की लव केमिस्ट्री

वहीं खबरें ये भी ​हैं ​कि सारा करीना से काफी प्रभावित हैं और इस बात से अमृता काफी नाराज हैं।

हालांकि, अमृता ने इस खबर को गलत बताया था। पुनीत मल्होत्रा 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' को डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: 'बेगम जान' झारखंड में Tax Free, इतने करोड़ की मिली छूट

Source : News Nation Bureau

Sara Ali Khan Amrita Singh
      
Advertisment