Sara ali khan और क्रिकेटर शुभमन गिल की सीक्रेट मीटिंग, फोटो इंटरनेट पर हुई लीक

सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Sara and shubhman

तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है( Photo Credit : सोशल मीडिया)

सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लेटेस्ट गॉसिप ये है कि ग्लैमर इंडस्ट्री की ये हसीना और क्रिकेट के मैदान के जादूगर शुभमन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. फिलहाल इस 'कपल' की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि शुभमन और सारा ने हाल में एक सीक्रेट मीटिंग की. इस मुलाकात के दौरान उनकी एक तस्वीर कैमरे में कैद हो गई जो कि फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन और सारा एयरपोर्ट पर मिले और IPL मैच के लिए मैदान पहुंचने से पहले दोनों घंटों साथ रहे. अब जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें सारा के साथ नजर आ रहे शख्स के फेसकट से साफ दिख रहा है कि वह शुभमन गिल है. वैसे भी सारा काफी टाइम से सिंगल थीं तो हो सकता है कि वह वाकई शुभमन गिल में दिलचस्पी ले रही हों.

सारा अली खान के लिए छोड़ा था सारा तेंदुलकर का हाथ!

Advertisment

वहीं शुभमन की बात करें तो ऐसा कहा जाता है कि सारा अली कान के साथ रिलेशनशिप में आने के लिए शुभमन ने सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का साथ छोड़ा. इस वजह से शुभमन ने काफी ट्रोलिंग का सामना भी किया है. क्योंकि गर्लफ्रेंड नई हो या पुरानी दोनों का नाम सारा ही था. लोग यह कहकर शुभमन का मजाक बनाने लगे कि शुभमन के लिए सारा नाम बेहद लकी हैं. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि एक के लिए दूसरे को छोड़ना कहां का लॉजिक है...प्यार नाम की कोई चीज है या नहीं. देखा जाए तो उनका नाम दो सेलेब्स से जुड़ा लेकिन किसी ने भी अपना रिश्ता ऑफीशियली अनाउंस नहीं किया है. 

ये पहली बार नहीं है जब सारा और शुभमन सीक्रेटली मिले...इससे पहले भी दोनों ने पब्लिक अपीयरेंस दी है लेकिन मीडिया से बचने में भी कामयाब रहे. इस बार तो किसी की पैनी नजर ने उन्हें कैद कर ही लिया. कुछ समय पहले मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में ऑडियंस में बैठे लोग शुभमन को सारा के नाम से चिढ़ाते दिख रहे थे.

Sara Ali Khan Shubman Gill
Advertisment