Viral Video: वेकेशन से लौटे सारा और इब्राहिम, रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी भी हुईं स्पॉट

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हाल ही में ही गोवा में वेकेशन मनाकर लौटे हैं. साथ ही अब ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि उन दोनों के साथ एक्ट्रेस पलक तिवारी भी वेकेसन में गई थीं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Ibrahim and Palak

Ibrahim and Palak( Photo Credit : Social Media)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और उनके छोटे भाई इब्राहिम अली खान को बॉलीवुड के सबसे अच्छे भाई-बहनों की जोडी में से एक माना जाता है. जब सारा अपने शूटिंग शेड्यूल से फ्री होती हैं, तो वह अक्सर अपना सारा खाली समय अपनी मां अमृता सिंह, अपने भाई इब्राहिम और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बिताती हैं. सारा के भाई इब्राहिम अली खान ने आने वाली रोमांटिक ड्रामा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में पॉपुलर फिल्म निर्माता करण जौहर के सहायक निर्देशक के तौप पर काम किया है. इस बीच, सारा और इब्राहिम हाल ही में गोवा में एक छोटी छुट्टी के लिए गए थे, और इस जोड़ी के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड पलक तिवारी को भी देखा गया था. 

Advertisment

आपको बता दें कि, हाल ही में सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को वेकेशन से लौटते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया. भाई-बहन ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से एक छोटा सा ब्रेक लिया और चकाचौंध और ग्लैमर से दूर एक त्वरित छुट्टी का आनंद लेने के लिए गोवा चले गए. सारा और इब्राहिम, जिन्हें हवाई अड्डे पर एक साथ देखा गया था, जहां पैपराजी ने उनका स्वागत भी किया. लेकिन इन सबके बीच पलक तिवारी की एयरपोर्ट पर प्रेजेंस ने सभीकी ध्यान खींचा. हवाई अड्डे की तस्वीरों देखकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पलक असल में इब्राहिम और उनकी बहन सारा अली खान के साथ उनकी गोवा छुट्टियों पर गई थीं. लेकिन, सारा और इब्राहिम के बाहर आने के कुछ देर बाद यंग एक्ट्रेस हवाई अड्डे से बाहर निकल गईं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, इससे पहले पलक और इब्राहिम को मुंबई के एक रेस्ट्रां में भी देखा गया था. जहां से दोनों की डेटिंग की अफवाहों ने जन्म लिया था. लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने बताया कि, वो और इब्राहिम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. 

यह भी पढ़ें - Bhumi Pednekar: बॉयफ्रेंड संग डेट एंजॉय करती दिखीं भूमि, देखें वीडियो

इस बीच, इब्राहिम अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही आने वाली फिल्म के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. जिसका नाम कथित तौर पर 'सरज़मीन' है. 

 

ibrahim ali khan Entertainment News news-nation Palak Tiwari Sara Ali Khan news nation live
      
Advertisment