/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/13/59-saraalikhan.jpg)
अमृता सिंह और सारा अली खान (इंस्टाग्राम)
सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह और बेटी सारा अली खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों हैदराबाद की सड़कों पर ईद की शॉपिंग करती नजर आ रही हैं। इतनी बड़ी सेलेब्रिटी को आम जनता की तरह सामान खरीदते देख लोग हैरान हैं।
यूजर्स ने फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा है कि अमृता और सारा डाउन टू अर्थ (जमीन से जुड़े) हैं। इसीलिए किसी मॉल में न जाकर दोनों सिंपल कपड़ों में चारमीनार के पास मौजूद लाल बाजार में ईद की शॉपिंग कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: जब 'सिंबा' के सेट पर सारा ने डायरेक्टर को दौड़ाया, रणवीर सिंह को पड़ी डांट
A post shared by Glamour Alert (@glamouralertofficial) on Jun 12, 2018 at 1:48am PDT
वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दोनों के इतने बुरे दिन आ गए हैं कि उन्हें सड़क का सामान खरीदना पड़ रहा है!
A post shared by newbollywoodnews (@newbollywoodnews) on Jun 12, 2018 at 11:43am PDT
वैसे बता दें कि सारा 'सिंबा' की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची हैं। इसमें रणवीर सिंह उनके अपोजिट हैं। 'सिंबा' तेलुगु मूवी 'टेंपर' का हिंदी रीमेक है, जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं।
इसके पहले रणवीर सिंह, सारा और रोहित शेट्टी का सेट का वीडियो भी वायरल हो चुका है।
A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on Jun 6, 2018 at 4:26am PDT
ये भी पढ़ें: रमजान 2018: रोजा में क्या खाएं, क्या न खाएं
Source : News Nation Bureau