/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/19/sapna-choudhary-4-84.jpg)
बिग बॉस सीजन 11 रही सपना चौधरी अब सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि बॉलीवुड, पंजाबी और भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुकी है। अपने लटके-झटके वालें ठुमकों से सपना चौधरी ने अपने फैंस को दीवाना बनाया हुआ है। उनका कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगता है। सपना का एक और पुराना गाना आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस वीडियो में सपना चौधरी का हरियाणी गाना 'जाट की भड़क' पर डांस करती नजर आ रही हैं। इसी साल मई में रिलीज हुए इस गाने में सपना चौधरी के भाई करण मिर्जा औऱ रेशल शर्मा भी है। हालांकि इस वीडियो में 'जाट की भड़क' गाने पर स्टेज पर परफॉर्म कर रही। सपना के ठुमकों से स्टेज पर आग लग जाती है।
अपने देशी अंदाज में सपना चौधरी मरून कलर के सलवार सूट में इस गाने पर लोगों के दिलों के धड़कनों को बढ़ा रही है।
A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on Aug 17, 2018 at 7:31am PDT
इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को हजारों से ज्यादा लोग देख चुके है, वहीं कमेंट्स में फैंस सपना चौधरी की वाहवाही करते नहीं थम रहे।
'बिग बॉस' से निकलने के बाद सपना ने अपने स्टाइल में मेकओवर किया है। सपना अपनी बॉडी और लुक पर भी खासा ध्यान रखती है।
इसे भी पढ़ें: Engagement Bash में प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने जमकर किया डांस
सपना चौधरी को इंटरनेट की सनसनी कहा जाता है। उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर है। ऐसे में उनका कोई भी वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो जाता है।
Source : News Nation Bureau