Watch: क्या आपने सपना चौधरी को इस अवतार में डांस करते देखा है?

हरियाणा की फेमस डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी कई जगहों पर स्टेज शो करती हैं। आपने भी कभी न कभी लाइव या यूट्यूब पर उनके डांस के वीडियोज देखे होंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Watch: क्या आपने सपना चौधरी को इस अवतार में डांस करते देखा है?

सपना चौधरी (इंस्टाग्राम फोटो)

हरियाणा की फेमस डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी (Sapna Choudhary) कई जगहों पर स्टेज शो करती हैं. आपने भी कभी न कभी लाइव या यूट्यूब पर उनके डांस के वीडियोज देखे होंगे. फैंस ने सपना को ज्यादातर इंडियन कपड़ों (सलवार-सूट) में ही डांस करते देखा है, लेकिन हम आपको उनका एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें वह अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं.

Advertisment

सपना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है. वह दिल्ली में एक स्टेज शो कर रही हैं. यहां सपना पूरी तरह से वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं और बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss के Ex कंटेस्टेंट ने 18 साल छोटी कजाकिस्तानी गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, वायरल हुईं PHOTOS

View this post on Instagram

Fabulous event in Delhi - Bollywood style 😀 #Bollywood #danceperformance #delhi

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

एक खास बात यह भी है कि इस वीडियो में सपना हरियाणवी नहीं, बल्कि बॉलीवुड के गानों पर थिरकती नजर आ रही हैं.

गौरतलब है कि सपना ने सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हिस्सा लिया था. भले ही वह शो की विनर नहीं बन सकीं, लेकिन अपने डांस से उन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया था.

Source : News Nation Bureau

Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary
      
Advertisment