सपना चौधरी डांस वीडियो( Photo Credit : फोटो- @itssapnachoudhary Instagram)
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज के समय में कौन नहीं जानता. आए दिन सपना चौधरी के किसी न किसी प्रोग्राम में ठुमके लगाते हुए वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. सपना इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी दिलकश तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Advertisment
सपना ने अपने फैंस के लिए एक नई जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो की. लेकिन इस बार सपना का स्टेज शो का वीडियो नहीं बल्कि सपना इसमें फैंस को हरियाणवी सिखा रही हैं. खास बात यह है कि सपना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि वीडियो आप कंबल में घुस कर ही देखें. सपना इस वीडियो में हरियाणवी शब्द 'एंडी' का मतलब बता रही हैं, जो हरियाणा की बोली में काफी इस्तेमाल किया जाता है.
सपना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'Hello, राम राम इंडिया! इस कड़कती ठंड में कंबल में घुस कर मेरा यानी Sapna Chaudhary का video देखना ही smartness hai! जी हाँ, आज का Haryanvi Dictionary ka शब्द smartness se hi रिलेटेड है! तो देखिए video और अगर आप ka दिल smart है तो ठोकिए comments और tag कीजिए मुझे and @famefoxbyfmg #famefoxbyfmg को ! तो चालू हो जाओ बस thand से बच के रहना कहीं झुख़ाम ना हो जाए!'
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने यूट्यूब पर भी छाए रहते हैं. हरियाणा की देसी क्वीन सपना अक्सर अपने कातिलाना डांस वीडियो से लोगों को घायल करती रहती हैं. वीडियो में सपना चौधरी (sapna chaudhary) हरियाणवी गाने 'तेरी आख्या का यो काजल' पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की शादी की खबरें वायरल हुई थी, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि सपना इसी साल में किसी हरियाणवी गबरू के साथ शादी करेंगी. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) में आने के बाद सपना चौधरी ने बॉलीवुड, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में भी अपने डांस से खूब धमाल मचाया. सपना चौधरी दिन पर दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं. डांस के अलावा सपना अब एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा रही हैं.