VIDEO: सपना चौधरी ने अभय देओल के साथ लगाए ठुमके, 'नानू की जानू' का पहला गाना रिलीज
'नानू की जानू' एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। इसमें अभय देओल एक गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक भूतनी से प्यार हो जाता है। उनके अपोजिट एक्ट्रेस पत्रलेखा नजर आएंगी।
फिल्म 'नानू की जानू' का गाना 'तेरे ठुमके' का वीडियो रिलीज हो गया है। इसमें 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट और हरियाणवी सिंगर-डांसर सपना चौधरी ठुमके लगा रही हैं। उनके साथ अभय देओल भी हैं।
'नानू की जानू' एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। इसमें अभय देओल एक गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक भूतनी से प्यार हो जाता है। उनके अपोजिट एक्ट्रेस पत्रलेखा नजर आएंगी, जिन्होंने राजकुमार राव के साथ 'सिटीलाइट्स' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।