'बिटिया का इलाज कराएंगे, आवास भी दिलाएंगे', जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं
‘हम संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं कर रहे हैं’, मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस को जवाब
शेफाली की मौत के बाद पराग त्यागी की हुई ऐसी हालत, हाथ में पत्नी की तस्वीर लिए इस हाल में आए नजर
Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
‘परहेज नहीं करना चाहिए...’ खुश रहने का ये था शेफाली जरीवाला का मंत्र
यासर डोगू अंतरराष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट : चार स्वर्ण और एक कांस्य के साथ तुर्की में भारतीय महिला पहलवानों का जलवा
आचार्य विद्यानंद भारतीय परंपरा के आधुनिक प्रकाश स्तंभ, हमें विकास और विरासत को साथ लेकर बढ़ना है: पीएम मोदी
Najmul Hossain Shanto: शांतो ने छोड़ी बांग्लादेश की कप्तानी, श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद लिया फैसला, सामने आई वजह
कृषि क्षेत्र में स्थिर मूल्यों पर उत्पादन बीते 12 वर्षों में 54.6 प्रतिशत बढ़ा

सॉटन लहंगा पहन सपना चौधरी ने थिरकाए पैर, स्वैग को देख कायल हुए फैंस

एक बार फिर सपना नेअपने लटके झटकों से अपने फैंस की नींद उड़ा दी है. कुछ दिनों पहले सपना का गाना कामिनी यूट्यूब पर रिलीज हुआ, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं

एक बार फिर सपना नेअपने लटके झटकों से अपने फैंस की नींद उड़ा दी है. कुछ दिनों पहले सपना का गाना कामिनी यूट्यूब पर रिलीज हुआ, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
gghh  1

सपना चौधरी ( Photo Credit : social media)

सपना चौधरी हरियाणा की फेमस डांसर है. उनके डांस का हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरा देश कायल है. उनके गाने शादियों में जान डाल देते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी उनका डांस खूब तारीफें बटोरता हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने लटके झटकों से अपने फैंस की नींद उड़ा दी है. कुछ दिनों पहले सपना का गाना कामिनी यूट्यूब पर रिलीज हुआ, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और डांसर भी अपने इस नए गाने का खूब प्रमोशन कर रही हैं. सपना ने इस गाने पर अपना नया वीडियो शेयर किया है. सपना ने अपने नए वीडियो में  गोल्डन कलर का सॉटन लहंगा पहना हुआ है. वे इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके इस वीडियो पर थोड़े से वक्त में हजारों लाइक्स आ चुके हैं. 

Advertisment

सपना इस गाने पर पहले भी कई वीडियो शेयर कर चुकी हैं और उनके हर डांस के स्टेप फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं.  वीडियो में डांसर का अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है. वीडियो के कैप्शन में सपना ने आंखों में दिल वाले कई सारे इमोजी बनाए हैं.

 

गाने को एक दम देसी रखा गया

इस गाने की बात करें तो सपना चौधरी के साथ कामिनी में आमीन बरोडी नजर आए हैं और दोनों की थोड़ी सी नौक-झोक देखने को मिल रही है, जो दोनों की केमिस्ट्री को बढ़ाने का काम कर रही है. हालांकि, गाने को एक दम देसी रखा गया है. 

HIGHLIGHTS

  • लटके झटकों से अपने फैंस की नींद उड़ा दी
  • सपना का गाना कामिनी यूट्यूब पर रिलीज हुआ
  • डांसर का अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है
sapna choudhry Sapna Choudhary New Song Sapna Choudhary Fans Dancing Video
      
Advertisment