/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/04/sapnachoudharyy-98.jpg)
Sapna Chaudhary( Photo Credit : YouTube Screen Grab)
लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी के डांस वीडियोज अक्सर धूम मचाते रहते हैं. कभी यूट्यूब तो कभी इंस्टा पर वायरल होते सपना के इन वीडियोज को लाखों करोड़ों व्यूज मिलते हैं. तो वहीं सपना भी लगातार अपने फैंस के साथ अपने डांसिंग और फनी वीडियो शेयर करती हैं. सपना के ऐसे कई वीडियोज हैं जिन्हें देखकर कोई भी उनका जबरा फैन बन जाएगा. सपना चौधरी के डांस का क्रेज फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है.
View this post on Instagram😍😍❤❤❤@itssapnachoudhary #sapna #sapnachoudhary #sapnachaudhary #haryanavi
A post shared by SAPNA FAN CLUB (@sapna__choudhary___) on
View this post on InstagramTu sabne hi hot laage🔥🔥@itssapnachoudhary #sapnachaudhary #sapna #sapnachoudhary
A post shared by SAPNA FAN CLUB (@sapna__choudhary___) on
बता दें कि पिछले महीने के 25 दिसंबर की रात दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक के पास मिनी ट्रक और सपना चौधरी की फॉरच्यूनर कार के बीच भिड़ंत हुई थी. ये फॉरच्यूनर कार सपना चौधरी के नाम है. टक्कर के बाद मिनी ट्रक चालक ने इस मामले में शिकायत दी.
गुरुग्राम सदर के एसएचओ बसंत कुमार का कहना है कि मिनी ट्रक चालक ने एक कार के खिलाफ शिकायत दी है जो कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नाम पर रजिस्टर्ड है. इसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने सपना चौधरी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया था लेकिन वह नहीं आईं. ऐसे में पुलिस नए सिरे से नोटिस जारी कर सपना चौधरी से अपना पक्ष रखने के लिए कहेगी.
Source : News Nation Bureau