New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/16/sapna-dance-91.jpg)
सपना चौधरी
हरियाणवी डांस क्वीव सपना चौधरी अपने लटकों-झटकों से अपने फैंस का दिल लुटती रहती हैं. बिग बॉस शो से फेमस हुई सपना सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकांउट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनका हॉट और सेक्सी अंदाज नजर आ रहा है.
Advertisment
वायरल हो रहे इस वीडियो में सपना बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. इस गाने का नाम 'मजनू' है. इस हरियाणवी सॉन्ग को फरिश्ता और राहुल फुथी ने गाया है. वहीं इस गाने में सपना के साथ करण मिर्जा और शिखा राघव भी नजर आ रही हैं.
वैसे इससे पहले सपना, दलेर मेहंदी के एल्बम बावली तरेड़ में नजर आई थीं. जिसकी खुद अमिताभ बच्चन ने तारिफ की थी.अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिखा- wah ... kyaa baat hai .. !!! paaji tussi taan kamaal kar ditta ve!
Source : News Nation Bureau