/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/30/sapna-choudhary-68.jpg)
सपना चौधरी( Photo Credit : सोशल मीडिया)
तेरी आंख्या का यो काजल...फेम सपना चौधरी हरियाणा की शान बन चुकी हैं. कभी डांस परफॉर्मर सपना आज किसी बड़ी स्टार से कम नहीं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और फैन्स उनकी हर अपडेट पर नजर रखते हैं. फिलहाल सपना का एक लेटेस्ट लुक बहुत वायरल हो रहा है. इसमें सपना धोती कुर्ता और सिर पर पगड़ी बांधे नजर आ रही हैं. उन्हें इस अंदाज में देख फैन्स हैरान हैं कि आखिर सपना करने क्या वाली हैं. यूं तो सपना लुक्स के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं लेकिन ऐसा अंदाज पहले कभी देखने को नहीं मिला. सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस लुक पर बड़े मजेदार कमेंट कर रहे हैं. देखिए किस तरह तारीफ के पुल बांध रहे हैं फैन्स.
पेशा बदल तो नहीं लिया सपना जी ?
सुखबीर ने लिखा, मैडम डाकू तो नहीं बन गई. यश ने लिखा, चलो मैडम बताओ कहां कब्जा करना है. मुकेश सोनी ने लिखा, भूरा भगत सिंह दिख रही हो आप. विराज ने लिखा, आपने तो बॉलीवुड हीरोइनों को पछाड़ दिया मैडम. सिद्ध ने लिखा, आज तो कतई हरियाणवी ताऊ लग रहे हो जी. सपना की इस फोटो को करीब एक लाख लाइक्स मिल चुके हैं.
बढ़िया चल रहा है काम
सपना चौधरी ने अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बना ली है. पहले तक वह केवल स्टेज परफॉर्मेंस ही दिया करती थीं. लेकिन आज सपना बॉलीवुड फिल्म, म्यूजिक वीडियो और स्टेज शो जैसे कई इवेंट्स का हिस्सा होती हैं. सपना छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं. इसके अलावा साल 2019 में सपना दोस्ती के साइड इफेक्ट्स नाम की एक फिल्म से एक्टिंग डेब्यू भी कर चुकी हैं. एक हिंदी फिल्म में उन्होंने गाना भी किया था. सपना को देखकर लगता है कि उनमें काफी पोटेंशियल है. अगर सही मौके मिलते रहे तो वे अपने करियर में बहुत अच्छा काम कर सकती हैं.