Advertisment

कातिलाना है सपना चौधरी के ये ठुमके, देखते ही लोगों ने कहा- तेरी तो लत लग गई

साल 2018 में अपलोड हुए इस वीडियो को 8 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कातिलाना है सपना चौधरी के ये ठुमके, देखते ही लोगों ने कहा- तेरी तो लत लग गई

सपना चौधरी

Advertisment

अपने लटकों-झटकों और ठुमकों से लोगों का दिल जीतने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. 'लत लग जाएगी' गाने पर सपना अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रही हैं. साल 2018 में अपलोड हुए इस वीडियो को 8 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. सलवार सूट में सपना की अदाएं काफी कातिलाना नजर आ रही हैं.

बता दें कि अभी हाल ही में सपना चौधरी का गाना 'बावली तरेड़' रिलीज हुआ है. इस गाने में सपना फेमस पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के साथ नजर आई हैं. जिसमें सपना पीले सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि सपना ने दलेर के साथ डांसिंग और सिंगिंग भी दी है. वैसे ये पहली बार है जब सपना और दलेर मेहंदी किसी वीडियो में साथ आए हैं.

सपना की फैन फॉलोइंग भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. डांसिंग के अलावा सपना अब एक्टिंग में भी हाथ आजमा रही हैं. कुछ टाइम पहले उनकी फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट रिलीज हुई थी. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन लोगों ने सपना की एक्टिंग काफी पसंद की. सपना जल्द ही दूसरी फिल्म जिनियस वैली की शूटिंग शूरू करने वाली हैं. 

Source : News Nation Bureau

sapna choudhary Youtube Trending teri lat lag ja gi New Haryanvi Song Teri Lat Lag Ja Gi haryanvi song
Advertisment
Advertisment
Advertisment