सलवार सूट छोड़ वेस्टर्न लुक में नजर आईं सपना चौधरी ने लगाया इंग्लिश ठुमका, 'नच के दिखा' हुआ Viral

सपना की पापुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है. हरियाणवी डांसर अब अपना हाथ एक्टिंग में भी आजमा रही हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सलवार सूट छोड़ वेस्टर्न लुक में नजर आईं सपना चौधरी ने लगाया इंग्लिश ठुमका, 'नच के दिखा' हुआ Viral

अपने लटकों झटकों से लोगों का दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी ने ईद के मौके पर अपने फैन्स को ईदी दी है. जी हां, सपना चौधरी का नया वीडियो एल्बम नच के दिखा रिलीज हो गया है. इस म्यूजिक एलबम में सपना चौधरी के साथ वसीम शेख नजर आ रहे हैं.

Advertisment

इस म्यूजिक एल्बम को वसीम शेख ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में सपना वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं. जो कि उनपर काफी फब रहा है. गाने के बोल पंजाबी में हैं. जिसमें सपना ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. अब तक इस गाने को 1 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. जो कि लगातार बढ़ता जा रहा है.

वैसे इससे पहले सपना, दलेर मेहंदी के एल्बम बावली तरेड़ में नजर आई थीं. जिसकी खुद अमिताभ बच्चन ने तारिफ की थी.अमिताभ बच्‍चन ने सोशल मीडिया पर लिखा- wah ... kyaa baat hai .. !!! paaji tussi taan kamaal kar ditta ve!

View this post on Instagram

#jabalpur #sapnachoudhary #sapnachaudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

सपना की पापुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है. हरियाणवी डांसर अब अपना हाथ एक्टिंग में भी आजमा रही हैं. कुछ समय पहले उनकी फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट रिलीज हुई थी. जिसमें लोगों ने उनकी एक्टिंग की तारिफें की थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.

Nach Ke Dikha Song Social Media sapna choudhary sapna dance
      
Advertisment