बुलेट चलाकर गन्ने की दुकान पर पहुंचीं सपना चौधरी, किया कुछ ऐसा कि हो गईं वायरल

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हर कोई फैन है. स्टेज पर जब वह डांस करने के लिए उतरती हैं तो कहर बरपा देती हैं. कभी सपना फिल्मों में अपना हाथ आजमाते हुए दिखती हैं. लेकिन सपना चौधरी ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है कि उनका वीडियो वायरल हो गया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
बुलेट चलाकर गन्ने की दुकान पर पहुंचीं सपना चौधरी, किया कुछ ऐसा कि हो गईं वायरल

सपना चौधरी (फाइल फोटो)

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हर कोई फैन है. स्टेज पर जब वह डांस करने के लिए उतरती हैं तो कहर बरपा देती हैं. कभी सपना फिल्मों में अपना हाथ आजमाते हुए दिखती हैं. लेकिन सपना चौधरी ने हाल ही में कुछ ऐसा किया है कि उनका वीडियो वायरल हो गया.

Advertisment
View this post on Instagram

#sapnachoudhary #sapnachaudhary #bikeriding

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

इंस्टाग्राम पर सपना ने अपना एक वीडियो डाला है जिसमें वह धांसू अंदाज में बुलेट चलाती हुई नजर आती हैं. वहीं दूसरे वीडियो में वह गन्ने के रस की दुकान पर अपनी बुलेट पर बैठी हैं और गन्ने का रस पी रही हैं. सपना चौधरी के यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जा रहे हैं.

View this post on Instagram

#sapnachoudhary #sapnachaudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के बुलेट वाले यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. खास बात यह है कि सपना के भाई उनके पीछे बैठे हैं. सपना चौधरी के यह बुलेट राइडिंग कें वीडियो धमाल मचा रहे हैं. सपना चौधरी का हर एक अंदाज जुदा है लेकिन बुलेट ने सपना के अंदाज को और भी अलग बना दिया है.

View this post on Instagram

Bulet ki sawari sabpe bhari 😍 #sapnachaudhary #sapnachoudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

हरियाणवी डांसर सपना बिग बॉस में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आते ही उन्हें भोजपुरी फिलमों में काम करने का मौका मिला था. 'बैरी कंगना' में उनका स्पेशल नंबर काफी पसंद किया गया.

sapna choudhary gane video main sapna choudhary ke sapna choudhary songs sapna choudhary Sapna Choudhary Ke Naye Gane Sapna Choudhary Ke Video Gane Sapna Choudhary Gana Video sapna choudhary gane sapna choudhary ke gane Sapna Choudhary Gane Video
      
Advertisment