बिग बॉस के घर से फेमस हुई हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के दीवानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक में अपनी आइटम डांस का जलवा बिखेर चुकी सपना ने हाल ही में नेपाल में अपना शो किया. सपना का ये डांस शो इतना जबरदस्त था कि फैंस अपने सीट पर खड़े होकर डांस करने लगे. हरियाणवी क्वीन सपना की लोकप्रियता इन दिनों सांतवे आसमान पर है. भारत के अलावा वह अब विदेशों में भी अपने डांस शोज कर रही हैं.
बता दें कि सपना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. उनकी फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट फरवरी में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वह एक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगी.
वैसे इससे पहले सपना बॉलीवुड फिल्म 'नानू की जानू' में आइटम डांस करती नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा सपना चौधरी भोजपुरी फिल्म बैरी कंगना में भी आइटम नंबर करके धमाल मचा चुकी हैं. साल 2018 सपना के लिए काफी खास रहा कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सपना ने गूगल सर्च में अपनी जगह बनाई.