एक तरफ सपना चौधरी बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे मनोज तिवारी के प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह अपने डांसिंग मूव्स से लोगों को अपना दीवाना भी बना रही हैं. बिग बॉस के घर से आने के बाद उनकी पापुलैरिटी में जमकर इजाफा हुआ है.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सपना ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांसिंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह हरियाणवी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सपना बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं जो अपने डांस मूव्स से लोगों को घायल करती हुई नजर आ रही हैं. अब तक इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुका है.
सपना की पापुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है. हरियाणवी डांसर अब अपना हाथ एक्टिंग में भी आजमा रही हैं. कुछ समय पहले उनकी फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट रिलीज हुई थी. जिसमें लोगों ने उनकी एक्टिंग की तारिफें की थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.