/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/10/sapana_chaudhari-m-30.jpg)
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (फाइल फोटो)
बिग बॉस के जरिए घर घर पहचान बनाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आजकल हिंदी, भोजपुरी और पंजाबी सभी गानों पर ठुमके लगाती नजर आ रही है। हाल ही में भोजपुरी सितारों रवि किशन और खेसारी लाल यादव को नचाने के बाद अब सपना चौधरी मीका सिंह के गाने पर अपने जलवे दिखा रही है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' में मीका सिंह की आवाज में 'मिलेगी मिलेगी' पर सपना चौधरी ने इस तरह अपनी कमर मटकाई है, कि फैंस दीवाने हो उठे है।
A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on Aug 4, 2018 at 10:34pm PDT
मीका सिंह के गाने 'मिलेगी मिलेगी' पर लाइव परफॉरमेंस दे रही सपना चौधरी अपने हरियाणवी अंदाज में सलवार सूट पहन कर ही डांस करते नजर आई थी। सपना चौधरी के साथ अन्य कलाकार भी इस गाने पर उनके साथ थिरक रहे थे।
इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम
इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को हजारों से ज्यादा लोग देख चुके है, वहीं कमेंट्स में फैंस सपना चौधरी की वाहवाही करते नहीं थम रहे।
Source : News Nation Bureau