VIDEO: कातिलाना है कोमल रंगीली का ये डांस वीडियो, सपना चौधरी भी हो जाएंगी फेल

कोमल का पूरा नाम कोमल फतेहपुरा है और वह अक्सर अपने डांस वीडियो अपने यूट्यूब अकांउट पर शेयर करती हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
VIDEO: कातिलाना है कोमल रंगीली का ये डांस वीडियो, सपना चौधरी भी हो जाएंगी फेल

कोमल रंगीली

अपने कातिलाना डांस अदाओं और दमदार स्टेज परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाली सपना चौधरी अक्सर चर्चा में रहती हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है. कई फिल्मों में आइटम डांस कर चुकी सपना अब एक्टिंग में भी कदम रख चुकी हैं. उनकी फिल्म 'दोस्ती के साइड' अभी हाल ही में रिलीज हुई थी. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. फिलहाल अब हम बात कर रहे हैं. कोमल रंगीली के बारे में जिनके ठुमके सपना को भी मात दे रहे हैं.

Advertisment

बता दें कि कोमल का पूरा नाम कोमल फतेहपुरा है और वह अक्सर अपने डांस वीडियो अपने यूट्यूब अकांउट पर शेयर करती हैं. हाल ही सपना का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी व्यूज बटोर रहा है. इस वीडियो में सपना 'मां तुझे सलाम' के गाने ओए 'रांझाणा' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. कोमल के इस स्टेज परफॉर्मेंस को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें कि कोमल रंगीली स्‍टेज प्रोग्राम्स के ल‍िए जानी जाती हैं. सपना की तरह ही वह भोजपुरी और हरियाणवी गानों पर भी डांस करती हुई नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके अच्छे खासे फॉलोवर हैं.

Source : News Nation Bureau

Sapna Chaudhary komal rangili komal rangili dance video
      
Advertisment