/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/15/sapna-desi-style-100-5-72.jpg)
Sapna Chaudhary (फाइल फोटो)
हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी अपने डांस और गाने की वजह से लगातार सुर्खियां बटोर रही है. फैंस पर उनका खुमार इस तरह चढ़ा हुआ है कि उनका हर गाना तेजी से हिट हो जाता है. सपना अब हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्धि हो चुकी है. अपने फैंस से जुड़ाव के लिए वो सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी जानकारी और वीडियो, फोटोज शेयर करती रहती है. हाल ही में लोगों के दिलों पर राज करने वाली सपना का एक टिक-टॅाक (Tik Tok) वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
सपना चौधरी ने इस वीडियो को प्रसिद्ध एप Tik Tok पर बनाया है. जिसमें सपना एक कुर्सी पर बैठी हुई दिख रही है. वहीं एक लड़का उनसे बोल रहा है, 'देखो अगर तुमने अभी आई लव यू टू नहीं बोला न तो हम अपनी नस काट लेंगे.' जिसके जवाब में वो कहती है, 'पागल हो क्या, ये सब मत करो.' इसके आगे सपना कहती हैं, 'तुम्हें क्या लगा मैं ऐसा बोलूंगी, चल काट.'' इसके बाद लड़का बोलता है , सोच लो बहुत खून निकलेगा फिर सपना बोलती हैं कि सोच लिया चल काट.'
View this post on Instagram#desiqueen new #tiktok video 😍 @wasimsheikh7193 @siddiquimehjabi #sapnachoudhary #sapnachaudhary
A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on
बता दें कि बिग बॉस (Bigg Boss) में आने के बाद सपना की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. हरियाणावी क्वीन के फैंस अब पूरे देश में हैं. डांस शोज के अलावा सपना एक्टिंग के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमा रही हैं. कुछ समय पहले उनकी फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट' रिलीज हुई थी. लोगों ने उनकी एक्टिंग की काफी तारिफें की लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.
Source : News Nation Bureau