/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/08/sapna-new-look-80-5-730x454-92.jpg)
हरियाणवी डांसर व एक्टर सपना चौधरी पर इन दिनों टिक टॉक मोबाइल एप का नशा चढ़ा हुआ है. आए दिन वह अपने नए-नए वीडियो को शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सपना ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. जिसमें वह सलमान खान की फिल्म वीर के गाने 'दबी दबी सांसो में सुना था' को लिपसिंग करते हुए नजर आ रही हैं. इस लिपसिंग वीडियो में सपना के फेशियल एक्सप्रेशन देखने लायक हैं जिसे देखकर आपको हंसी आ जाएगा.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो जल्द ही सपना की दूसरी फिल्म भी रिलीज होने वाली है. जिसका नाम जिनीयस वैले है. इसे प्रोड्यूस सुरेश शर्मा कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अप्रैल में होगी. फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी.
View this post on InstagramNew #tiktok video 😘😘👌👌 @itssapnachoudhary @karan.mirza #sapnachoudhary #sapnachaudhary
A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on
बता दें कि सपना चौधरी ने बहुत कम उम्र में डांसिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने ऑर्केस्ट्रा तक में डांस किया था लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उनकी किस्मत बदली और वह रातों रात फेमस हो गईं. पिछले साल वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलेब्रिटिज में शामिल थीं.