Sapna Chaudhary का नया गाना होगा रिलीज, लोहड़ी पर दी खुशखबरी

सपना चौधरी ने बताया कि पूरा गाना 17 जनवरी को आएगा. उन्होंने अपने नए गाने की वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'हैप्पी लोहड़ी.  गाना आ रहा है 17 जनवरी को तैयार रहिए". 

सपना चौधरी ने बताया कि पूरा गाना 17 जनवरी को आएगा. उन्होंने अपने नए गाने की वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'हैप्पी लोहड़ी.  गाना आ रहा है 17 जनवरी को तैयार रहिए". 

author-image
Radha Agrawal
New Update
Sapna Chaudhary

Sapna Chaudhary( Photo Credit : Instagram)

हरयाणवी गाने पर डांस करने से मशहूर हुईं सपना चौधरी ने अपने फैंस को लोहड़ी का खास तौफा दिया है. सपना चौधरी ने अपने डांस के झटकों से काफी लोगों का दिल लुटा है. सपना चौधरी एक बार अपने फैंस का दिल लूटने वाली हैं. जी हां, सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का एक और गाना रिलीज होने जा रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने प्रशंसकों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी और अपने नये गाने (Sapna Chaudhary new song)    की झलक भी दिखाई है. सपना चौधरी ने बताया कि पूरा गाना 17 जनवरी को आएगा. उन्होंने अपने नए गाने की वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'हैप्पी लोहड़ी.  गाना आ रहा है 17 जनवरी को तैयार रहिए".  

Advertisment

ये गाना सपना चौधरी और मनीष तोमर पर फिल्माया गया है. गाने को यूके हरियाणवी ने गाया है.सपना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आएंगी. सपना अपने पति वीर साहू के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. सपना चौधरी के इस गाने का उनके फैंस को काफी लम्बे समय से इंतजार है. फैंस उनको उनके नए गाने के लिए बधाई दे रहे हैं.

सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.  सपना चौधरी का दो दिन पहले गाना KHUDKA रिलीज हुआ था. ये गाना भी हिट हुआ है. सपना चौधरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सपना हरियाणा की बड़ी स्टार हैं. 

Source : News Nation Bureau

dSapna chaudhari Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News sapna choudhary music video sapna choudhary Entertainment News in Hindi sapna choudhary films Sapna Choudhary New Song Happy Lohri
Advertisment