हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का जादू आजकल सब पर चढ़ा हुआ है. उनकी कोई फोटो हो या वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाती है. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना अब ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. उनके डांस शोज में लोग खुद को थिरकने से रोक नहीं पाते हैं. सपना के स्टेज डांस में हजारों-लाखों लोगों की भीड़ देखी जाती है.
हाल ही में सपना पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के साथ 'बावली तरेड़' गाने पर डांस किया. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खास बात ये हैं कि सपना ने दलेर के साथ मिलकर इस गाने को अपनी आवाज भी दी है. जिसे खुद अमिताभ बच्चन ने तारिफ भी किया.
वहीं अब सपना का एक और गाना काफी हिट हो रहा है. जिसमें एक खूबसूरत दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. इस हरियाणवी गाने का नाम 'घूंघट की ओठ' में है. वैसे तो यह गाना साल 2018 का है लेकिन आज भी लोग इसे काफी पसंद करते हैं. इस गाने को अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.
इस प्यारे से गाने में सपना चौधरी लाल रंग का लहंगा पहने सोलह सिंगार किए नजर आ रही हैं. 3 मिनट 45 सेकंड के इस गाने को राज मावर ने गाया है. सपना के अलावा इसमें नवीन नारु भी नजर आ रहे हैं.