/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/22/sapnaa-35.jpg)
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का जलवा इन दिनों चारों ओर फैला है. भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचा चुकी सपना का एक वीडियो घूंघट ने इन दिनों यूट्यूब पर तहलका मचाया हुआ है. सपना का हरियाणवी सॉन्ग घूंघट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में सपना की कातिलाना अदाएं और डांस मूव्स किसी को भी उनका दीवाना बना सकती हैं.
बता दें कि सपना के घूंघट गाने को सोमवीर कथूरवाल ने अपनी आवाज दी है. 3 मिनट के इस हरियाणवी सॉन्ग को 8 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. गाने में सपना के साथ नवीन नारु नजर आ रहे हैं. इसेकलिरिक्स नवीन विशु बाबा ने दिए हैं.इस म्यूजिक वीडियो को कुलदीप राठी ने डायरेक्ट किया है.
सपना जल्द ही बॉलीवुड फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में सपना एक पुलिस वाले का किरदार निभा रही हैं उनकी ये फिल्म दोस्ती जैसे सब्जेक्ट के इर्द गिर्द घूमती है.
वैसे इससे पहले सपना बॉलीवुड फिल्म 'नानू की जानू' में आइटम डांस करती नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा सपना चौधरी भोजपुरी फिल्म बैरी कंगना में भी आइटम नंबर करके धमाल मचा चुकी हैं. साल 2018 सपना के लिए काफी खास रहा कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सपना ने गूगल सर्च में अपनी जगह बनाई.
Source : News Nation Bureau