/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/13/sapna-new-65.jpg)
सपना चौधरी
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उनके डांस वीडियोज के लाखों लोग दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली सपना अक्सर अपने फैंस के लिए अपनीतस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वैसे इन दिनों सपना मोबाइल ऐप का खूब इस्तेमाल कर रही है और अपने मस्ती भरे वीडियो बना रही हैं. हाल ही में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने एक डबिंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके फेशियल एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं जो कि काफी मजेदार है.
सपना चौधरी को हरियाणा, पंजाबी और भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सनसनी भी कहा जाता है. उनके डांस शोज को लोग काफी पसंद करते हैं.
View this post on Instagram@itssapnachoudhary with @karan.mirza bhai 😍😍😍 #sapnachaudhary #sapnachoudhary #tiktok
A post shared by Sapna Choudhary Club (@isapnachaudhary) on
अगर फिल्मों के बारे में बात करें तो हाल ही में सपना की फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट में नजर आई थीं. इस फिल्म में सपना ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था. बतौर एक्टर सपना की ये पहली फिल्म थी.
View this post on Instagram#desiqueen with family 😍😍😍 @itssapnachoudhary @karan.mirza #sapnachoudhary #sapnachaudhary #tiktok
A post shared by Sapna Choudhary Club (@isapnachaudhary) on
बता दें कि सपना जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग करने वाली हैं. जिसका नाम जीनियस वैले होगा. इसे प्रोड्यूस सुरेश शर्मा कर रहे हैं. फिल्म की शुटिंग अप्रैल में होगी. फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी.