/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/09/sapana-farari-81.jpg)
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ है. एक के बाद एक करके उन्हें कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है. इसके अलावा सपना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. खासकर अपने लुक्स और मजेदार वीडियो के लिए लोग उन्हें पसंद करते हैं. हाल ही में सपना ने वुमंस डे के मौके पर खुद के लिए एक कार खरीदी. अपनी इस खुशी की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'वूमेंस डे के मौके पर हम सपना चौधरी का स्वागत करते हैं और उन्हें नई कार खरीदने की बधाई देते हैं.
बता दें कि सपना ने जो कार खरीदी है उसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपए हैं. लेकिन फीचर बढ़ने के साथ ही इसकी कीमत 32 लाख तक पहुंच जाती है. इस वीडियो में सपना अपनी नई कार में बैठी नजर आ रही हैं और उनकी खुशी देखने लायक है.
View this post on InstagramNew entry in family Endeavor 😘😘👌👌👌 @itssapnachoudhary @karan.mirza #sapnachoudhary #sapnachaudhary
A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on
बता दें कि सपना धीरे-धीरे ग्लोबल स्टार बनती जा रही हैं. बिग बॉस में घर से निकलने के बाद सपना का ड्रेसिंग सेंस और लुक्स बदला है. उनका ग्लैमरस लुक बड़ी- बड़ी एक्ट्रेस को भी टक्कर दे रहा है.
View this post on Instagram#desiqueen masti with @karan.mirza bhai & bhabhi 😘😘😘😘😘👌👌👌👌 #sapnachoudhary #sapnachaudhary
A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on
बता दें कि सपना चौधरी ने बहुत कम उम्र में डांसिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने ऑर्केस्ट्रा तक में डांस किया था लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उनकी किस्मत बदली और वह रातों रात फेमस हो गईं. पिछले साल वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलेब्रिटिज में शामिल थीं.