'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना को 'बधाई हो', करेंगे रोमांस

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा को बधाई हो। जी हां, सान्या ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है।

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा को बधाई हो। जी हां, सान्या ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना को 'बधाई हो', करेंगे रोमांस

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा को बधाई हो। जी हां, सान्या ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है। जिसका नाम है, 'बधाई हो'। इस फिल्म में वह 'दम लगा के हईशा' फेम आयुष्मान खुर्राना के साथ नजर आने वाली हैं।

Advertisment

इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर इस बात जानकारी दी। तरन आदर्श ने बताया कि बधाई हो एक फैमिली की कहानी है जो एक अचानक आई खबर के ईर्दगिर्द घूमती है। इस खबर की वजह से पूरा परिवार सकते में आ जाता है। सब अपने-अपने तरीके से इस समस्या से जूझते हैं, और इस परेशानी का हल निकालने की कोशिश करते हैं।

सान्या औऱ आयुष्यमान की फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से दिल्ली में शुरू होगी। फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा करेंगे। अमित लगभग 1,000 विज्ञापन डायरेक्ट कर चुके हैं।
फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर और क्रोम पिक्चर करेगा।

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के साथ करियर शुरू करने वाली सान्या ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। ऐसे में उनके पास रोल तो आने ही हैं। हाल ही में उन्होंने रितेश बत्रा की 'फोटोग्राफर' की शूटिंग खत्म की है। वहीं आयुष्यमान, भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' में नजर आए थे।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: 'दंगल' की बबीता फोगाट के धाकड़ डांस का जलवा

Source : News Nation Bureau

Sanya Malhotra
Advertisment