कई रातें सो नहीं सकीं Sanya Malhotra, अब बयां किया दर्द

सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की अपकमिंग फिल्म 'लव हॉस्टल' (Love Hostel) रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसके बाद अब सान्या ने फिल्म के दौरान अपने एक्सपीरियंस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
sanya malhotra

सान्या ने फिल्म के दौरान एक्सपीरियंस को लेकर कही बड़ी बात( Photo Credit : @sanyamalhotra_ Instagram)

दंगल गर्ल के तौर पर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) अलग-अलग तरह की फिल्मों में नज़र आ रही हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस फिल्म 'मिनाक्षी सुंदरेश्वर' (Meenakshi Sundareshwar) को लेकर चर्चा में बनी हुई थी. जिसके बाद अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव हॉस्टल' (Love Hostel) को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_)

सान्या (Sanya Malhotra) ने हाल ही में एक मीडिया वेबसाइट के साथ इंटरव्यू में कहा, 'मुझे याद है कि हमारी पहली-दो रीडिंग के दौरान एक लुक टेस्ट के बाद हमारी रीडिंग थी. उसके बाद एक और रीडिंग. मैं सो नहीं सकी क्योंकि मैं शारीरिक रूप से उन दो लोगों के दर्द को महसूस कर रही थी. मुझे ज्योति और आशु से इतनी सहानुभूति थी कि मैं पूरी रात सो नहीं पाई.' जिसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि वो अगली सुबह ये सोच नहीं पा रही थी कि वो आखिर क्यों ठीक फील नहीं कर रही हैं. 

एक्ट्रेस (Sanya Malhotra) आगे कहती हैं कि जब वो शूटिंग के दौरान मेकअप चेयर पर बैठी थी. उस दौरान फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने उनसे पूछा कि क्या वो लुक टेस्ट के लिए तैयार हैं. जिस पर सान्या रोने लगती हैं. ये देखकर शंकर सब रोक देते हैं और सान्या के साथ बैठते हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस शंकर को बताती हैं कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे वो उन्हें प्रोटेक्ट करने की कोशिश कर रही हैं. सान्या का कहना है कि ये फिल्म उन सब के लिए काफी मुश्किल थी, लेकिन भगवान का शुक्र है कि वो अपने थेरेपिस्ट के टच में रही. क्योंकि ज्योति और आशु के साथ जो हो रहा था, उसे सान्या सोच भी नहीं सकती थी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_)

आपको बता दें कि फिल्म में सान्या (Sanya Malhotra) के साथ विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) और बॉबी देओल (Bobby Deol) स्क्रीन शेयर करेंगे. शंकर रमन इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा के बैनर तले इसका प्रोडक्शन हो रहा है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में वैलेंटाइन डे पर रिवील किया गया था. जो कि एक रोमांटिक-क्राइम ड्रामा फिल्म है. 

Sanya Malhotra Photos Sanya Malhotra Meenakshi Sundareshwar Sanya Malhotra Upcoming Movies Sanya Malhotra Love Hostel Sanya Malhotra Sanya Malhotra Instagram
      
Advertisment