बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का कहना है कि फिल्म 'फोटोग्राफ' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना उनके लिए एक बड़ी बात है, क्योंकि इससे उन्हें अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिला है।
सान्या ने गुरुवार को फैशन डिजाइनर रितु कुमार के स्टोर लॉन्च में मीडिया संग बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने 'दंगल' के बाद 'फोटोग्राफ' की शूटिंग शुरू की, इसलिए मेरे लिए यह सचमुच खास रहा है।'
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने आलिया भट्ट को अमिताभ बच्चन के डायलॉग्स बोलने से रोका! VIRAL हो रहा ये VIDEO
26 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'यह मेरी दूसरी फिल्म थी, हालांकि दंगल के बाद 'पटखा' रिलीज हुई। रितेश बत्रा और नवाज सर के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा। मेरे लिए नवाज सर के साथ काम करना एक बड़ी बात थी, क्योंकि वह वह मेरा पसंदीदा अभिनेता हैं।'
उन्होंने कहा, 'शुरुआत में मैं उनसे थोड़ा नर्वस थी, लेकिन इसके बाद मैंने उनके सभी इंटव्यू देखे कि वह किस तरह अपनी भूमिकाएं तैयार करते हैं, जिससे मैं उनके साथ ठीक ढंग से काम कर सकूं।'
ये भी पढ़ें: 2.0 Box Office Collection Day 1: रजनीकांत-अक्षय ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
बता दें कि सान्या ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
Source : IANS