विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक शानदार एक्टर हैं ये बात तो सभी जानते हैं. एक्टर वर्तमान में सारा अली खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. उनके पास आने वाले समय में काफी रोमांचक लाइनअप है, जिनमें से एक मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख उनके साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं. वहीं हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में सान्या (Sanya Malhotra) ने विक्की के साथ काम करने और उनसे क्या सीखा ? इस बारे में खुलकर बात की है, जिसमें कई सारी बातें हैरान करने वाली है.
सान्या मल्होत्रा इंटरव्यू वायरल -
सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने मेघना गुलजार के साथ काम करने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने सैम बहादुर की शूटिंग मार्च में पूरी की, 'मेरा सारा दिमाग खुल गया. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उसके साथ काम करना फ्रेश था.' इसके अलावा उन्होंने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के बारे में बात करते हुए स्वीकार किया कि उनके साथ काम करना पागलपन जैसा था.
मैं बहुत खुश हूं -
उन्होंने आगे कहा, 'वो सिर्फ सीजन के लिए ही फ्लेवर नहीं हैं, बल्कि हमारे पास देखने के लिए एक बहुत ही शानदार एक्टर है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनके जैसे एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला. उन्हें देखने के लिए पागल हूं कि वो कैसे काम करते हैं, वो सेट पर खुद को कैसे संचालित करते हैं, एक कलाकार के रूप में मेरे लिए सीखने का इतना अच्छा अनुभव था. मैं हैरान रह गई, वो बहुत प्रतिभाशाली हैं.' एक्ट्रेस का इंटरव्यू लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबरों पर फिर भड़के अर्जुन कपूर, बोले- नेगेटिविटी फैलाना आसान