लैक्मे फैशन वीक: 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा और दिशा पटानी ने रैंप पर बिखेरा जलवा

फिल्म में सान्या ने कुश्ती चैंपियन बबिता कुमारी की भूमिका निभाई थी। वहीं दूसरी तरफ दिशा पटानी भी व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

फिल्म में सान्या ने कुश्ती चैंपियन बबिता कुमारी की भूमिका निभाई थी। वहीं दूसरी तरफ दिशा पटानी भी व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
लैक्मे फैशन वीक: 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा और दिशा पटानी ने रैंप पर बिखेरा जलवा

सान्या मल्होत्रा और दिशा पटानी (इंस्टाग्राम फोटो)

फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी के रूप में नजर आ चुकीं अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2017 के लिए रैंप पर उतरीं। उन्होंने ब्रांड द मेराकी प्रोजेक्ट के लिए रैंप वॉक किया। वहीं 'एमएस धोनी' मूवी की एक्ट्रेस दिशा पटानी भी रैंप पर किसी प्रिंसेस से कम नहीं नजर आ रही थीं।

Advertisment

ब्लैक कलर की स्कर्ट और ग्रीन कलर की क्रॉप शर्ट में सान्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं 'दंगल' गर्ल का कहना है कि फिल्म हिट होने के बाद भी सब कुछ वैसा ही है, जैसा पहले था।

ये भी पढ़ें: मद्रास HC ने सुष्मिता को अदालत में पेश होने का दिया निर्देश!

यह पूछे जाने पर कि 'दंगल' की सफलता के बाद क्या उनके स्टाइल में बदलाव आया है? इस पर सान्या ने कहा, 'नहीं। मैं अब भी वैसी ही हूं। मैं बाहर सहजता से जा सकती हूं। मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे परवाह नहीं, लेकिन मैं ठीक हूं, अगर मैं शॉर्टस में भी बाहर जाऊं तो ठीक है। मैं फैशन को लेकर जागरूक नहीं हूं।'

सान्या ने फैशन रैंप पर पहली बार कदम रखा है। इस पर उन्होंने कहा, 'यह काफी मजेदार था और मैं इसके लिए उत्साहित हूं। मुझे मंच पर प्रस्तुति देना पसंद है। कई वर्षो बाद मंच पर आने का मौका मिला और मैंने पहली बार रैंप वॉक किया। यह उत्साहित कर देने वाला रहा।'

फिल्म में सान्या ने कुश्ती चैंपियन बबिता कुमारी की भूमिका निभाई थी। वहीं दूसरी तरफ दिशा पटानी भी व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

ये भी पढ़ें: अब 'द कपिल शर्मा शो' में गूंजेगी अर्चना पूरन सिंह की हंसी, नवजोत सिंह सिद्धू नहीं ठोकेंगे ताली

Source : News Nation Bureau

Sanya Malhotra Disha Patani
Advertisment