
सान्या मल्होत्रा और दिशा पटानी (इंस्टाग्राम फोटो)
फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की बेटी के रूप में नजर आ चुकीं अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2017 के लिए रैंप पर उतरीं। उन्होंने ब्रांड द मेराकी प्रोजेक्ट के लिए रैंप वॉक किया। वहीं 'एमएस धोनी' मूवी की एक्ट्रेस दिशा पटानी भी रैंप पर किसी प्रिंसेस से कम नहीं नजर आ रही थीं।
ब्लैक कलर की स्कर्ट और ग्रीन कलर की क्रॉप शर्ट में सान्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं 'दंगल' गर्ल का कहना है कि फिल्म हिट होने के बाद भी सब कुछ वैसा ही है, जैसा पहले था।
A post shared by Thebollygurl (@thebollygurl) on Aug 17, 2017 at 12:43am PDT
ये भी पढ़ें: मद्रास HC ने सुष्मिता को अदालत में पेश होने का दिया निर्देश!
यह पूछे जाने पर कि 'दंगल' की सफलता के बाद क्या उनके स्टाइल में बदलाव आया है? इस पर सान्या ने कहा, 'नहीं। मैं अब भी वैसी ही हूं। मैं बाहर सहजता से जा सकती हूं। मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे परवाह नहीं, लेकिन मैं ठीक हूं, अगर मैं शॉर्टस में भी बाहर जाऊं तो ठीक है। मैं फैशन को लेकर जागरूक नहीं हूं।'
सान्या ने फैशन रैंप पर पहली बार कदम रखा है। इस पर उन्होंने कहा, 'यह काफी मजेदार था और मैं इसके लिए उत्साहित हूं। मुझे मंच पर प्रस्तुति देना पसंद है। कई वर्षो बाद मंच पर आने का मौका मिला और मैंने पहली बार रैंप वॉक किया। यह उत्साहित कर देने वाला रहा।'
फिल्म में सान्या ने कुश्ती चैंपियन बबिता कुमारी की भूमिका निभाई थी। वहीं दूसरी तरफ दिशा पटानी भी व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
ये भी पढ़ें: अब 'द कपिल शर्मा शो' में गूंजेगी अर्चना पूरन सिंह की हंसी, नवजोत सिंह सिद्धू नहीं ठोकेंगे ताली
A post shared by Personal Shopper India (@styl_bymeha) on Aug 16, 2017 at 11:31pm PDT
Source : News Nation Bureau