'संजू' के टीजर में रणबीर कपूर नहीं खुद संजय दत्त आये नजर, देखें वीडियो

अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की मोस्ट अवेटेड 'संजू' का टीजर आज जारी हो गया है।

अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की मोस्ट अवेटेड 'संजू' का टीजर आज जारी हो गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'संजू' के टीजर में रणबीर कपूर नहीं खुद संजय दत्त आये नजर, देखें वीडियो

'संजू' में रणबीर कपूर

अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की मोस्ट अवेटेड 'संजू' का टीजर आज जारी हो गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभायी है।

Advertisment

85 सेकंड के इस टीजर में संजय दत्त की लाइफ के उतार-चढ़ाव को ही दिखाने की कोशिश की गई है।

टीजर की शुरूआत संजय दत्त के येरवाडा जेल से निकलने से होती है। जेल से निकलते ही संजय कहते हैं कि उनकी लाइफ एक सांप-सीढ़ी का बोर्ड है, कभी अप तो कभी डाउन।

उसके बाद संजय के बस स्टॉप पर भीख मांगने से लेकर न्यूयॉर्क के बड़े होटलों में रहने और जेल की कोठरी तक में समय बिताने की कहानी कही गई है।

टीजर में रणबीर कपूर ने खुद को संजय दत्त के लुक में कुछ इस तरह से उतारा है कि आपके लिए अंतर करना मुश्किल हो जाएगा।

टीजर को रिलीज हुए एक घंटे हो चुके हैं । इस एक घंटे में टीजर को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है । सोशल मीडिया पर लोग इस टीजर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए राजकुमार हिरानी ने कहा, 'संजू का ट्रेलर रिलीज हो गया है, उम्मीद है आपको पंसद आएगा।'

Here it is. The teaser of #SANJU. https://t.co/GVrWIEm63X Hope you like it.

फिल्म के टाइटल पर था कन्फ्यूजन

फिल्म के नाम को लेकर राजकुमार हिरानी ने काफी सस्पेंस बना रखा था। 'संजू' नाम फिल्म की शुरूआत से नहीं था।

29 जून को होगी रिलीज

फिल्म में रणबीर के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, सोनम कपूर, करिश्मा तन्ना और दिया मिर्जा लीड रोल में होंगे । फिल्म 29 जून को रिलीज होगी ।

IPL में दिखेगा टीजर

इस टीजर को 2 दिन में 80 से ज्यादा चैनलों पर रिलीज किया जाएगा। इसमें स्टार नेटवर्क के 15 चैनल शामिल होंगे । इतना ही नहीं ये टीजर उन चैनलों पर भी जारी होगा जिसमें IPL का प्रसारण हो रहा है । हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी इस टीजर को रिलीज किया जाएगा ।

मेकर्स चाहते हैं कि इस फिल्म का टीजर 48 घंटे में सबसे ज्यादा बार देखे गए टीजर का रिकॉर्ड अपने नाम कर ले।

इसे भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ने किया पोक्सो एक्ट का समर्थन, कहा- बच्चियों का रेप करने वालों को मिलनी चाहिए कड़ी सजा

Source : News Nation Bureau

Sanjay Dutt Ranbir Kapoor rajkumar hirani sanju
      
Advertisment