4 दिन में 145 करोड़ के पार पहुंची 'संजू', रणबीर कपूर-राजकुमार हिरानी समेत पूरी टीम ने मनाया जश्न

'संजू' ने 'बाहुबली 2' के एक दिन के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचा है। 'बाहुबली 2' ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में 46.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि 'संजू' ने तीन दिनों में 46.71 करोड़ रुपये की कमाई की है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
4 दिन में 145 करोड़ के पार पहुंची 'संजू', रणबीर कपूर-राजकुमार हिरानी समेत पूरी टीम ने मनाया जश्न

'संजू' की सक्सेस पार्टी में फिल्म की पूरी टीम (इंस्टाग्राम)

हाल में रिलीज हुई फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, जिसकी सफलता की खुशी में पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई। फिल्म में संजय दत्त की भूमिका निभाने वाले रणबीर के लिए 'संजू' उनके करियर की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म है। वह पार्टी में ब्लैक टीशर्ट और रिपड डेनिम जींस में नजर आए।

Advertisment

राजकुमार हिरानी की 'संजू' में रणबीर कपूर, विक्की कौशल, दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, जिम सर्भ, बोमन ईरानी, अदिति गौतम और करिश्मा तन्ना जैसे सितारे हैं।

 

Sanju ❤️ missed you @vickykaushal09 @anushkasharma @sonamkapoor ❤️❤️❤️

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on Jul 2, 2018 at 10:24pm PDT

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की 'संजू' 100 करोड़ क्लब में शामिल, 'रेस' और 'बाहुबली-2' का रिकार्ड तोड़ रचा इतिहास

फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस दत्त की भूमिका निभाने वाली मनीष कोइराला पार्टी में क्लासिक व्हाइट और ब्लू परिधान में नजर आईं। इस दौरान दीया मिर्जा पति साहिल सांघा के साथ पहुंचीं।

 

Celebrating #sanju 🎉 thank you everyone for the love 💖

A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala) on Jul 2, 2018 at 12:12pm PDT

पार्टी में करिश्मा तन्ना और अरशद वारसी भी मौजूद थे।

इसके अलावा परेश रावल, राजकुमार हिरानी, अभिजीत जोशी, गायक नाकाश अजीज, पापोन, सोनू निगम, मोनाली ठाकुर, अर्जुन श्रीवास्तव, मुकेश छाबरा, शाम कौशल और अदिति गौतम ने भी पार्टी में शिरकत की।

 

SANJU ❤️ @vickykaushal09 u were highly missed !!

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on Jul 2, 2018 at 10:10pm PDT

 

LEGEND❤️ @hirani.rajkumar #sanju #successparty

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on Jul 2, 2018 at 9:58am PDT

'संजू' ने 'बाहुबली 2' के एक दिन के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचा है। 'बाहुबली 2' ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में 46.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि 'संजू' ने तीन दिनों में 46.71 करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर बताया कि 'संजू' ने 145 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने लिखा, 'फिल्म ने शुक्रवार को 34.75 करोड़ (2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी कलेक्शन), शनिवार को 38.60, रविवार को 46.71 और सोमवार को 25.35 करोड़ रुपये कमाए। 'संजू' ने चार दिनों में कुल 145.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।'

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने की रणबीर कपूर की जमकर तारीफ, कहा- मेरी फेवरेट मूवीज में 'संजू' पहले नंबर पर

Source : News Nation Bureau

Sanjay Dutt sanju Ranbir Kapoor
      
Advertisment