'संजू' के नए गाने 'कर हर मैदान फतह' में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त की झलक!

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' के दूसरे गाने 'कर हर मैदान फतह' संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त की झलक प्रदान कर रहा है।

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' के दूसरे गाने 'कर हर मैदान फतह' संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त की झलक प्रदान कर रहा है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'संजू' के नए गाने 'कर हर मैदान फतह' में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त की झलक!

रणबीर कपूर (ट्विटर)

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' के दूसरे गाने 'कर हर मैदान फतह' संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त की झलक प्रदान कर रहा है।

Advertisment

संजय दत्त के जीवन पर आधारित इस बायोपिक में अभिनेता के अविश्वसनीय जीवन से जुड़ी अनकही कहानी को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर और टीजर के जरिए हमें संजय के जीवन से जुड़े विभिन्न पात्रों से मिलवाया गया और अब आगामी गीत के साथ फिल्म में पहली बार प्रिया दत्त की झलक पेश की जाएगी।

अभिनेत्री अदिति गौतम इस बायोपिक में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त की भूमिका में नजर आएंगी।

निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म के आगामी गीत 'कर हर मैदान फतह' की घोषणा की है, जो इस रविवार रिलीज होने के लिए तैयार है। जारी की गई एक तस्वीर में संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर दीवार की ओर मुंह कर के खड़े हैं, जहां उनके परिवार की तस्वीर टंगी है।

ये भी पढ़ें: 'संजू' का शानदार पोस्टर रिलीज़, संजय दत्त की वाइफ के रोल में दिखेंगी दिया मिर्ज़ा

इस गाने की झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिली थी, जिससे यह आभास हो रहा था कि यह एक भावनात्मक गीत होगा।

इससे पहले, निर्माताओं ने संजय दत्त के रूप में रणबीर कपूर की एक तस्वीर साझा की थी, जिसने फिल्म के प्रति दर्शकों के हित में काम किया है।

नवीनतम गीत की झलक के साथ, 'कर हर मैदान फतह' संजय दत्त के परिवार के इर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आएगा, जिसमें परिवार के साथ संजय के गहरे रिश्ते की झलक साफ नजर आ रही है।

'संजू' में संजय दत्त के जीवन के युवा दिनों से ले कर जेल से रिहा होने तक के दिनों को दिखाया जाएगा।

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: क्या पीरियड्स में टूट जाता है रोजा? जानें रमजान से जुड़े मिथक

Source : IANS

Sanjay Dutt Ranbir Kapoor sanju
      
Advertisment