#Flashback: संजय दत्त ने सेट किया था बॉडी बिल्डिंग का ट्रेंड, हेयरस्टाइल भी खूब हुई थी फेमस

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज हो गई है। 'संजू' को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#Flashback: संजय दत्त ने सेट किया था बॉडी बिल्डिंग का ट्रेंड, हेयरस्टाइल भी खूब हुई थी फेमस

संजय दत्त (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का अंदाज आज भी सबसे हटके और निराला है। अभिनेता ने जब से अपना फिल्मी सफर शुरू किया है, तब से हर कोई उनके इस अनोखे अंदाज का फैन रह चुका है।

Advertisment

संजय दत्त की चाल से लेकर उनके बालों के स्टाइल तक सब कुछ उनकी तरह अनोखा है। चाहे उनकी कार और घड़ियों के कलेक्शन की बात करे या उनके हेयरस्टाइल की। संजय युवा दिनों से ही ट्रेंडसेटर रह चुके हैं, संजू बाबा के जूतों की बात हो या फिर उनकी लैदर जैकेट की, उनकी हर चीज ट्रेंडसेटर रह चुकी है।

ये भी पढ़ें: दिल को छू जाएगी रणबीर कपूर की #Sanju, पढ़ें मूवी रिव्यू

संजय दत्त पहले अभिनेता है, जिन्हीने बॉडी बिल्डिंग का ट्रेंड सेट किया। उन्होंने अपने करियर में तमाम लुक अपनाए हैं। संजय के इन तमाम लुक की झलक बायोपिक 'संजू' में भी देखने मिलेगी।

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज हो गई है। 'संजू' को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: रणबीर और संजय दत्त को लेकर खुला राज़, रिलीज़ से पहले लीक हुई फुटेज

Source : IANS

Sanjay Dutt sanju
      
Advertisment