बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी 'संजू' 29 जून को रिलीज हो गई है। संजय दत्त की बायोपिक आपको हंसाएगी, रुलाएगी और कई राज से पर्दा भी उठाएगी। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
फिल्म देखने के बाद एक तरफ राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन की जमकर तारीफ हो रही है तो वहीं रणबीर कपूर के सभी दीवाने हो गए हैं। 'संजू' देश भर के कुल 4,400 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है।
दिव्या खोसला ने 'संजू' को लेकर ट्वीट किया है, 'बहुत कम होता है, कि कोई फिल्म आपके दिल को छू जाए और आपको निशब्द कर दे।'
ये भी पढ़ें: रणबीर और संजय दत्त को लेकर खुला राज़, रिलीज़ से पहले लीक हुई फुटेज
फिल्म प्रोड्यूसर बंटी वालिया ने लिखा, ' क्या फिल्म है। संजू के रोल में रणबीर वाकई संजू हैं। क्या फिल्म, क्या परफॉर्मेंस। मैं निशब्द हूं।'
ये भी पढ़ें: जेल में गुजरे वक्त ने मेरा घमंड तोड़ा : संजय दत्त
एक्टर और कॉमेडियन जावेद जाफरी ने भी फिल्म की खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'एक अद्भुत फिल्म... राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर को सैल्यूट।'
सुभाष घई ने लिखा, 'जाओ और संजू देखो... रणबीर कपूर ने संजय दत्त की जिंदगी को पर्दे पर बखूबी बयां किया है। दिल को छू लेने वाली फिल्म है।'
इस मूवी में संजय दत्त की जिंदगी के सात अहम लोगों को दिखाया जा रहा है। इनमें पिता सुनील दत्त, मां नरगिस, बहन प्रिया दत्त, दोस्त परेश घेलानी, पहली पत्नी रिचा शर्मा, पत्नी मान्यता दत्त शामिल हैं। इन सभी का रोल परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, जिम सरब, विक्की कौशल और अदिति सिया ने निभाया है।
ये भी पढ़ें: #Sanju: नरगिस दत्त का किरदार निभाते समय नर्वस हो जाती थीं मनीषा कोइराला, शेयर किया एक्सपीरियंस
Source : News Nation Bureau