/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/26/44-sanju.jpg)
'संजू' का नया पोस्ट (ट्विटर)
फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने 'संजू' फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें परेश रावल और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। परेश, मूवी में सुनील दत्त का किरदार निभा रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग को साफ देखा जा सकता है।
पोस्टर में संजय दत्त बने रणबीर कपूर परेश रावल को गले लगाकर खड़े हैं। उनके चेहरे पर डर दिखाई दे रहा है, जबकि परेश मानों बेटे को गले लगाकर कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: इंतज़ार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज़ होगा रणबीर की 'संजू' का ट्रेलर
#sanju is a father-son story. Meet the father today - Paresh Rawal. Had fun working with him. #RanbirKapoor@VVCFilms@foxstarhindi@SirPareshRawalpic.twitter.com/GXWYaNBvm3
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 26, 2018
हम सभी जानते हैं कि सुनील दत्त बेटे संजय के लिए कितने प्रोटेक्टिव थे। बेटे की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, जिसमें वह हमेशा साथ खड़े रहे।
यह तस्वीर देखकर ऐसा लगता है कि जिस वक्त संजय ड्रग एडिक्ट थे और उन्हें मदद की बहुत जरूरत थी, तब पिता ने उनका साथ दिया था। या फिर उनकी गिरफ्तारी के वक्त वह किस दौर से गुजरे थे, यह फोटो वही दर्द बयां कर रही है।
एक दिन पहले ही पोस्टर रिलीज किया गया था, रणबीर कपूर और सोनम कपूर थे। दोनों करीब 11 साल बाद स्क्रीन पर साथ दिखाई दिए। इसके पहले उन्होंने 'सावरियां' फिल्म में साथ काम किया था।
A still from #Sanju's crazy romantic love life! #SanjuTrailer out in 5 days on May 30th. #RanbirKapoor@VVCFilms@foxstarhindi@sonamakapoorpic.twitter.com/1ZE0Sa1oo7
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 25, 2018
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में रणबीर और सोनम के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल और दीया मिर्जा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फॉक्स स्टार स्टूडियो के सहयोग से विनोद चोपड़ा फिल्म्स और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: विवादों में 'केदारनाथ', डेब्यू से पहले कानूनी पचड़े में फंसी सारा
Source : News Nation Bureau