निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषणा किया कि फिल्म 'संजू' का पहला गाना 'मैं बढ़िया तू भी बढ़िया' कल (रविवार को) रिलीज होने के लिए तैयार है।
संजय दत्त के जीवन पर आधारित राजकुमार हिरानी की 'संजू' में उनके (संजय) जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को पेश किया जाएगा। फिल्म में संजय दत्त के युवा दिनों से लेकर मौजूदा दिनों तक की कहानी को दिखाया जाएगा।
फिल्म के पहले गीत में हम संजू को औरत की आवाज में लिप-सिंकिंग करते हुए देखेंगे।
ये भी पढ़ें: 'संजू' के ट्रेलर की बुराई देख ऋषि कपूर को आया गुस्सा, फैन को दे डाली भद्दी गालियां
राजकुमार हिरानी ने एक तस्वीर के जरिये हुक लाइन की एक झलक पेश की है। जिसमें लिखा गया है, 'मैं बढ़िया, तू भी बढ़िया' और इस तस्वीर में सोनम कपूर और रणबीर कपूर खुशमिजाज मूड में नजर आ रहे हैं।
गाने में रणबीर कपूर और सोनम कपूर का रेट्रो लुक बीते जमाने की यादों को ताजा कर देगा।
यह फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होगी। राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित व निर्देशित इस बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर, मनीषा कोईराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर ने काम किया है।
ये भी पढ़ें: 'संजू' में माधुरी दीक्षित का किरदार निभा रही हैं करिश्मा तन्ना? दिया ये जवाब
Source : IANS