/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/14/83-Sanju-1-644x362.jpg)
निर्देशक राजकुमार हिरानी की संजय दत्त के जीवन पर बनी 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ने का भी एक रिकार्ड बना लिया है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने तीन सप्ताह के भीतर ही विश्व भर में 500 करोड़ रुपये कमा लिये है। जिसके साथ ही 'संजू' ने एक फिर 'पद्मावत' को पीछे छोड़ दिया।
'संजू' ने दो सप्ताह के भीतर अकेले भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये कमा लिए है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को ट्विट कर कहा, पहले ही सप्ताह 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म ने दूसरे सप्ताह भी 92.67 करोड़ रुपये की कमाई की है। ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जोड़ ले तो फिल्म 378.43 करोड़ रुपए की कुल कमाई कर चुकी है।
वहीं ओवरसीज ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फिल्म ने 122 करोड़ रुपये कमाए है। कुल मिलाकर वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का आंकडा 500 करोड़ क्लब में एंट्री पा चुका है।
#Sanju continues its DREAM RUN... Crosses ₹ 500 cr mark worldwide
after Week 2... Breakup:
India Nett BOC: ₹ 295.18 cr
India Gross BOC: ₹ 378.43 cr
Overseas Gross BOC: ₹ 122 cr
Worldwide Gross total: ₹ 500.43 cr— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2018
रिकार्ड बनाने के मामले में 'संजू', 'रेस', 'पद्मावत', 'बागी-2', 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ चुकी है।
फिल्म में रणबीर कपूर, विक्की कौशल, दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, जिम सर्भ, बोमन ईरानी, अदिति गौतम और करिश्मा तन्ना जैसे सितारे हैं।
इसे भी पढ़ें: 'संजू' के मेकिंग वीडियो में देखें रणबीर कपूर के संजय दत्त बनने का सफर, इंटरनेट पर हुआ वायरल
Source : News Nation Bureau