/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/01/97-Sanju-644x362.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त के दिलचस्प जीवन पर बनी 'संजू' तीन दिन के भीतर ही 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली बायोपिक फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म ने दो दिनों के भीतर ही 73.55 करोड़ रुपये कमा लिये। शनिवार को फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा, ' ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ... पूरे देश में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है, संजू ने दूसरे दिन भी धुआंदार कमाई की। रविवार को फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी। शुक्रवार को 34.75 करोड़ रुपये और शनिवार 38.60 करोड़ रुपये। कुल 73.55 करोड़ रुपये।'
East. West. North. South... The REMARKABLE RUN continues pan India... #Sanju creates HAVOC on Day 2
... Will cross ₹ 100 cr mark today ... This one's a MONEY SPINNER, a LOTTERY... Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr. Total: ₹ 73.35 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2018
संजू' ने पहले दिन ही 34.75 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का को पीछे छोड़ते हुए साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। यही नहीं 'बाहुबली' के बाद 'संजू' दूसरी सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे ओपनिंग साबित हुई है। इसके अलावा इस फिल्म ने एवेंजर्स (सभी भाषाओं) के पहले दिन कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से अपने हुनर का गुल खिलाया है।
फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।
इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने की रणबीर कपूर की जमकर तारीफ, कहा- मेरी फेवरेट मूवीज में 'संजू' पहले नंबर पर
Source : News Nation Bureau