टीवी शोज को लेकर संजय मिश्रा ने दिया बड़ा बयान, सुनकर फैंस को लग सकता है झटका

संजय मिश्रा हाल ही में सनी देओल की फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' में नजर आए थे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
टीवी शोज को लेकर संजय मिश्रा ने दिया बड़ा बयान, सुनकर फैंस को लग सकता है झटका

लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक 'ऑफिस ऑफिस' में काम कर चुके और अब बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे अभिनेता संजय मिश्रा का कहना है कि वह टीवी शोज में काम करने को मिस नहीं करते क्योंकि अब जिस प्रकार के शोज दिखाए जा रहे हैं, वे उन्हें पसंद नहीं हैं.

Advertisment

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रह चुके संजय मिश्रा ने कई मसाला बॉलीवुड फिल्मों से लेकर समीक्षकों द्वारा सराही गई सभी तरह की फिल्मों में काम किया. लेकिन बॉलीवुड में खुद की जगह बनाने से काफी पहले, उन्होंने अभिनेता पंकज कपूर के साथ 'ऑफिस ऑफिस' में काम किया.

संजय ने कहा, "मैं टीवी शोज में काम करने को मिस नहीं करता क्योंकि मुझे भारतीय टीवी शोज पसंद नहीं है, लेकिन 'ऑफिस ऑफिस' में काम करना शानदार रहा. मुझे भारतीय टीवी शो इसलिए पसंद नहीं हैं क्योंकि धारावाहिकों में काफी गंभीरता होती है."

'ऑफिस ऑफिस' के अलावा उन्होंने 'गेस्ट इन लंदन' और हाल ही में रिलीज हुई 'भैय्याजी सुपरहिट' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वहीं उनकी पसंदीदा शैली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "नहीं, कोई विशेष शैली नहीं अभिनय मेरा पसंदीदा है. निर्देशक के 'एक्शन' कहने से पहले मुझे जो घबराहट होती है वह मेरी पसंदीदा है. स्क्रीन के सामने खड़े होने का रोमांच मेरा पसंदीदा है."

Source : IANS

hindi news office office fame actor Sanjay Mishra indian tv shows actor Sanjay Mishra bollywood
      
Advertisment