/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/02/leela-1551520199-730x455-54.jpg)
संजय लीला भंसाली
फिल्मकार संजय लीला भंसाली अपनी आगामी फिल्म से नई प्रतिभा मीजान को लॉन्च करेंगे. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. मीजान ने एक बयान में कहा, "अभिनेता बनना मेरा बचपन का सपना नहीं था, लेकिन संजय सर ने मुझे न सिर्फ यह सपना दिया, बल्कि मुझ पर भरोसा भी किया और मुझे लॉन्च कर सपना सच कर दिखाया."
भंसाली ने मीजान को बड़े होते देखा है और बॉलीवुड में उनके प्रवेश को लेकर उन्हें व्यक्तिगत रूप से तैयार करने में भी शामिल रहे हैं.
IT'S OFFICIAL... Sanjay Leela Bhansali to launch Meezaan in his forthcoming film... To be directed by Mangesh Hadawale. pic.twitter.com/K944Cz1hnY
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 2, 2019
भंसाली प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड (बीपीपीएल) की सीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा, "जब मैंने ऑफिस में पहली बार मीजान को देखा तो सबसे पहले मेरे मन में बात आई कि वह एक वर्सटाइल चेहरा हैं. फिल्म उद्योग के इस रोमांचक दौर में उसे अभी लॉन्च करने से बेहतर कोई और समय नहीं हो सकता. हमने उन्हें तीन फिल्मों के लिए साइन किया है और बीपीपीएल द्वारा फिल्म उद्योग और और ज्यादा प्रतिभाएं देने के अपने उद्देश्य को जारी रखेंगे."