/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/28/99-padmawati.jpg)
संजय लीला भंसाली ने रद्द की शूटिंग, हमले से निराश हैं दीपिका (फाइल फोटो)
फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने जयपुर में अपनी फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग रद्द करने का फैसला लिया है। यह फैसला फिल्म के सेट पर शुक्रवार को करणी सेना के हमले के बाद लिया गया। एक तरफ फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण निर्देशक पर हुए हमले से दुखी और निराश हैं। दूसरी तरफ निर्माता संघ ने भंसाली पर हमले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
भंसाली के करीबी सूत्र ने बताया, 'उन्होंने (भंसाली) सामान पैक कर लिया है और कहा कि वह फिर कभी जयपुर में शूटिंग नहीं करेंगे।' भंसाली ने मुंबई में सेट लगाने का फैसला किया है और वहां आगे की शूटिंग होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की यूनिट मुंबई के लिए रवाना हो गई है।
दीपिका ने कहा कि 'पद्मावती' में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश नहीं किया गया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'सदमे की स्थिति में हूं। कल की घटना से गहरा दुख हुआ है। पद्मावती (फिल्म में दीपिका का किरदार) के तौर पर मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि इतिहास में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है। हमारा एकमात्र प्रयास इस साहसी और ताकतवर महिला की कहानी से दुनिया को अवगत कराना है।'
In a state of shock!deeply saddened and disheartened by yesterday's events!#Padmavati
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 28, 2017
As Padmavati I can assure you that there is absolutely no distortion of history.#Padmavati
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 28, 2017
Our only endeavour is & has always been to share with the world the story of this courageous & powerful woman in the purest form there is.🙏
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 28, 2017
ये भी पढ़ें: 'पद्मावती' के सेट पर भंसाली से बदसलूकी पर भड़का बॉलीवुड, शिवसेना ने कहा,'इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे'
'फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड' ने संजय लीला भंसाली पर किए गए हमले की निंदा की है। साथ ही भारत सरकार से अराजक तत्वों के खिलाफ तत्कालिक कार्रवाई की मांग की है। संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक बयान में कहा, 'फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया लिमिटेड' के अध्यक्ष के तौर पर और पूरे फिल्म उद्योग की ओर से मैं 'पद्मावती' के सेट पर गुंडागर्दी की कड़ी निंदा करता हूं। यह हमारे लोकतंत्र में मिली अभिव्यक्ति की आजादी पर सीधा प्रहार है।'
क्या है मामला
भंसाली बीते शुक्रवार को दिन ने 12 बजे के आसपास जयगढ़ किला में 'पद्मावती' की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान करणी सेना के कुछ सदस्य वहां पहुंचकर विरोध जताने लगे। उन्होंने भंसाली और यूनिट के लोगों के साथ बदसलूकी की। वहां पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया और भंसाली को शूटिंग रोकनी पड़ी। स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
करणी सेना के वरिष्ठ सदस्य लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा, 'वह (भंसाली) ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर रहे हैं। हम उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं देंगे।' कल्वी ने बताया कि उन्होंने भंसाली को कई बार पत्र लिखकर इतिहास को सही ढंग से पेश करने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने बात नहीं सुनी। करणी सेना के एक कार्यकर्ता ने कहा, 'वह ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करके पद्मावती को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह स्वीकार्य नहीं है।'
'पद्मावती' में दिल्ली के मध्य युगीन शासक अलाउद्दीन खिलजी की कहानी है, जो राजपूत रानी पद्मावती से प्रेम करने लगता है। फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें: दीपिका-शाहिद का लुक सामने आने से रोकने के लिए भंसाली ने 'पद्मावती' के सेट पर बढ़ाई सुरक्षा
Source : IANS