/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/20/78-deepika.jpg)
'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज होगी (फाइल फोटो)
संजय लीला भंसाली की मूवी 'पद्मावत' का विवाद थमता नजर आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी राज्यों में फिल्म रिलीज होगी। वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' के साथ अब क्लैश भी नहीं होगा। हालांकि, करणी सेना का विरोध अभी भी जारी है। इस बीच पद्मावत के कुछ नए प्रोमो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
प्रोमो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के सीन्स दिखाए गए हैं। दोनों के किरदार की पूरी झलक दिखाई दे रही है। दीपिका का डायलॉग सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: SC ने 'पद्मावत' पर रोक लगाने से किया इनकार, कहा- सुरक्षा देना राज्य की जिम्मेदारी, हमारी नहीं
वहीं दूसरे प्रोमो में अलाउद्दीन खिलजी अपना परचम लहराने की बात कर रहे हैं और राजा रतनसेन उसे जवाब दे रहे हैं। दोनों प्रोमो देखने के बाद आप बस यही कहेंगे कि यह संजय लीला भंसाली की शानदार फिल्म है।
'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। 'पैडमैन' ने अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ाते हुए 9 फरवरी 2018 कर दी है।
ये भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे 'एंटरटेनमेंट की रात' में आएंगी नजर, हिना खान हर जगह नदारद
Source : News Nation Bureau