आइमैक्स 3 डी में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म 'पद्मावत' ने भारत के 12 आइमैक्स थियेटरों से शुरुआती वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 4,61,000 डॉलर (29 करोड़ रुपये से अधिक) की कमाई की है। वहीं फिल्म ने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
आईएमएक्स कॉरपोरेशन और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मंगलवार को एक बयान के जरिए फिल्म की कमाई का ऐलान किया है।
आईएमएक्स एंटरटेनमेंट के सीईओ और आईएमएक्स कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ सीनियर एग्जक्यूटिव वाइस प्रजिडेंट ग्रैग फोस्टर ने कहा, 'भारत में आईएमएक्स बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन स्थानीय दर्शकों के बीच भारत की सबसे बड़ी फिल्मों को हमारे अल्ट्रा-इमर्सिव प्रारूप में दिखाए जाने की बढ़ती मांग को मांग को दिखाता है।'
उन्होंने कहा, 'हम भारत में और हमारे वैश्विक नेटवर्क पर फिल्म की लगातार सफलता के लिए उत्साहित हैं।'
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत अंधारे ने कहा, ' 'पद्मावत' के निर्माता के रूप में, हम अपने दर्शकों को अदद्भुत सिनेमाई अनुभव देना चाहते हैं।'
और पढ़ें: Bigg Boss11 में धूम मचाने के बाद अब 'बिग ब्रदर के लिए एक्साइटेड है अर्शी खान
फिल्म में दीपिका पादुकोण (पद्मावती), रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) और शाहिद कपूर (राजा रावल रत्न सिंह) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत पर आधारित है।
करणी सेना फिल्म में 'राजपूत रानी पद्मावती व मुस्लिम आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी के बीच दृश्यों को लेकर भंसाली के खिलाफ रही।' हालांकि, फिल्म में दोनों के बीच ऐसा कोई दृश्य नहीं है।
और पढ़ें: SEE PHOTOS: मैडम तुसाद में लगा वरुण धवन का पुतला, म्यूजियम में जगह बनाने वाले बने सबसे युवा अभिनेता
Source : IANS