संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' में नजर आएंगे सलमान आलिया, इस दिन होगी रिलीज

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इस इस फिल्म का ऐलान किया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
फिल्म 'इंशाअल्लाह' में होगा लव ट्रायंगल! आलिया के अलावा सलमान खान इस हीरोइन से लड़ा सकते हैं इश्क

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अब जल्द ही बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के साथ नजर आने वाली है. इस बात का ऐलान उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए किया है. उन्होंन इंस्टाग्राम पर एक सूचना शेयर की है जिसमें लिखा है संयज लीला भंसाली की अगली फिल्म इंशाल्हा 2020 को ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में होंगे. 

Advertisment
View this post on Instagram

Agli Eid - Inshallah

A post shared by Alia (@aliaabhatt) on

यह पहली बार होगा जब आलिया-सलमान एक साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म में ऑनस्क्रीन दिखाई देंगे. फिलहाल आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म के लिए वो बनारस में शूटिंग कर रही हैं. वहीं बात करें सलमान खान की तो ईद के मौके पर रिलीज हुई उनकी फिल्म 'भारत' भी रिलीज के एक हफ्ते बाद ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. देश-विदेश में इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है.

alia salman starring film Salman Khan Alia Bhatt Film Instagram alia and salman next film insallah film alia bhatt next film Sanjay Leela Bhansali Film Salman Khan Alia Bhatt
      
Advertisment