संजय लीला भंसाली, शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान (फाईल फोटो)
आज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में तीनों एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक सफल निर्माता, इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान का कहना है कि फिल्मकार संजय लीला भंसाली उनके काम से बहुत प्रभावित हैं और उन्होंने उनसे (गौरी) फिल्म का सेट डिजाइन करने और निर्देशक बनने का आग्रह किया है।
Thank u Sanjay, for appreciating #gaurikhandesigns coming from you is a real compliment. pic.twitter.com/YXL0FanmFU
— Gauri Khan (@gaurikhan) August 25, 2017
गौरी ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने डिजाइन स्टोर में शाहरुख और भंसाली के साथ की तस्वीर साझा की।
और पढ़ें: IN PICS: टीवी की चुलबुली फुलवा अब हो गयी बड़ी हैं, देखें ग्लैमरस अवतार
गौरी ने फोटो के साथ लिखा, 'जीकेडी स्टोर आने के लिए आपका धन्यवाद संजय। मेरे लिए सेट डिजाइनिंग में उतरने या कला निर्देशक बनने के आपके विचार ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया है।'
Thank you for visiting the #GKD store, Sanjay. Your idea of me getting into set designing/art direction has got me thinking... pic.twitter.com/WLwJw5Zf2k
— Gauri Khan (@gaurikhan) August 25, 2017
गौरी ने लिखा, 'गौरी खान डिजाइन्स को सराहने के लिए आपका धन्यवाद संजय..आप से सच्ची तारीफ मिली।'
शाहरुख ने 2002 में भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'देवदास' में काम किया था।
#mystudio#gaurikhandesigns@ManishMalhotra@SrideviBKapoorpic.twitter.com/c20NxWr6oQ
— Gauri Khan (@gaurikhan) August 24, 2017
Thank you Karishma, Malaika and Amrita for dropping by! Glad you liked the #GKD store... pic.twitter.com/WT1lbJqc99
— Gauri Khan (@gaurikhan) August 23, 2017
और पढ़ें: PICS: केदारनाथ की टीम के साथ सारा अली खान की फोटोज वायरल
आईएएनएस इनपुट
Source : News Nation Bureau