संजय दत्त और मान्यता दत्त
आपने करीना कपूर खान को पति सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ इवेंट में कई बार देखा होगा। लेकिन हाल ही में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने बेटी त्रिशाला दत्त के साथ अपनी फोटो शेयर कर की है। इस तस्वीर को देखकर तो यही लगता है कि मान्यता दत्त और त्रिशाला दत्त के बीच की दूरियां कम होती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में मान्यता ने न्यूयॉर्क में त्रिशाला के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है। मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर त्रिशाला के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है।, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
यह भी पढ़ें- लो आ गई 'देसी तंदूर फ्रॉम आरा', देखें स्वरा भास्कर की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का टीज़र
दरअसल, त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं। वहीं मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं।
यह भी पढ़ें- करिश्मा के कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल लेने जा रहे हैं तलाक, पत्नी को बताया मानसिक रुप से बीमार!
A photo posted by Maanayata Dutt (@maanayata) on Feb 11, 2017 at 9:13pm PST
Source : News Nation Bureau