संजय दत्त ने गणेश चतुर्थी पर कहा, 'मुझ पर गणपति का आशीर्वाद है'

संजय ने अपनी पत्नी मान्यता के साथ टी-सीरीज स्टूडियो में आरती और प्रार्थना की।

संजय ने अपनी पत्नी मान्यता के साथ टी-सीरीज स्टूडियो में आरती और प्रार्थना की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
संजय दत्त ने गणेश चतुर्थी पर कहा, 'मुझ पर गणपति का आशीर्वाद है'

संजय दत्त पत्नी मान्यता के साथ (इंस्टाग्राम फोटो)

गणेश चतुर्थी के अवसर पर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने परिवार और आगामी फिल्म 'भूमि' की टीम के साथ गणपति का स्वागत किया। इस दौरान संजू बाबा ने कहा कि भगवान का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है।

Advertisment

संजय ने अपनी पत्नी मान्यता के साथ टी-सीरीज स्टूडियो में आरती और प्रार्थना की। वे पारंपरिक पोशाक में दिखे। इसके अलावा निर्देशक उंमग कुमार, निर्माता भूषण कुमार और अभिनेता शरद केलकर और अदिति राव हैदरी वहां उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें: रजनीकांत-अक्षय की '2.0' की मेकिंग वीडियो देख दंग रह जाएंगे

'भूमि' के लिए गणेश आरती रिकॉर्ड कर चुके संजय ने वही गीत दोहराया। उन्होंने कहा, 'यह खास है। मुझे लगता है कि गणपति का आशीर्वाद मुझ पर है। मैं इसे लेकर नर्वस था, लेकिन उनके आशीर्वाद के कारण मैं इसे गा पाया। उनका बड़ा योगदान है। उनका आशीर्वाद सभी के साथ है। हर किसी का जीवन सुखद हो, मेरी यही कामना है।'

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने भगवान गणेश से क्या मांगा, संजय ने कहा, 'मुझे अपने जीवन में शांति चाहिए। मेरी पत्नी पिछले दो-तीन वर्षो से गणपति घर ला रही हैं, यह परंपरा जारी रहेगी।'

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की Ex गर्लफ्रेंड की डेब्यू मूवी का फर्स्ट लुक आउट

वहीं फिल्म अभिनेत्री अदिति ने कहा, 'यह बेहद खास दिन है, क्योंकि हमने ट्रेलर लांच के बाद से आज से 'भूमि' का प्रचार शुरू किया है। मुझे लगता है कि गणपति बप्पा हमेशा हमें सकारात्मकता और बहुत सारी खुशी देते हैं। फिल्म में संजय सर के साथ मैंने भी गणेश आरती गाई है।'

बता दें कि जेल से वापस आने के बाद यह संजय दत्त की कमबैक मूवी होगी। 'भूमि' में संजय दत्त के साथ अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिका में हैं। डायरेक्टर ओमंग कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह 22 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम हुडा ने खट्टर सरकार से मांगा इस्तीफा

Source : IANS

Sanjay Dutt
      
Advertisment